करण जौहर से मनसे की 5 करोड़ रुपये की मांग गलत: सरकार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
करण जौहर से मनसे की 5 करोड़ रुपये की मांग गलत: सरकारएम वेंकैया नायडू, सूचना प्रसारण मंत्री

नई दिल्ली (भाषा)। सूचना प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल' से जुड़े विवाद का समाधान निकालने के लिए निर्देशक करण जौहर से 5 करोड़ रुपये जमा करने की मांग को ‘गलत' करार दिया और कहा कि सरकार का इससे कुछ भी लेनादेना नहीं है। वेंकैया नायडू ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह प्रस्ताव गलत था। हम उनके प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि वे इस प्रस्ताव का हिस्सा नहीं थे और यह प्रस्ताव किसी दूसरे पक्ष ने रखा था।''

उन्होंने जोर दिया कि यह मामला कुछ पक्ष और निर्माता के बीच था और सरकार इस विचार को नहीं मानती है और उसकी कोई भूमिका नहीं है। केंद्रीय मंत्री से राज ठाकरे की पार्टी मनसे द्वारा ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को काम देने पर सेना कल्याण कोष में 5 करोड़ रुपये जमा करने को कहने से जुड़े घटनाक्रम के बारे में पूछा गया था। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार का काम है क्योंकि कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.