जो नोटबंदी के खिलाफ हैं वो मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, लेकिन मैं और कड़े फैसले लूंगा: मोदी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जो नोटबंदी के खिलाफ हैं वो मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, लेकिन मैं और कड़े फैसले लूंगा: मोदीप्रधानमंत्री की फाइल फोटो- पीटीआई

पणजी। नोटबंदी को लेकर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं मैंने जो फैसला लिया है वो बहुत कठिन है। मैं जानता हूं मैंने कैसे-कैसे लोगों से लड़ाई मोल ली है कालेधन वाले लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, लेकिन मैं भी रुकूंगा नहीं। मैं और कड़े फैसले लूंगा।

500 और 1000 पर बैन लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से सीधी बात करते हुए बोले कि ये फैसला कई लोगों को नागवार गुजर रहा है। इस दौरान पीएम कई बार भावुक हुए तो कई बार जोश में आए। अपने संबोधन के आखिर में मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई छेड़ी है, जो 70 साल से देश को लूट रहे हैं वो सहमे हुए हैं और एकजुट हो रहे हैं। ऐसे लोगों मुझे छोड़ेंगे नहीं, मेरी जान भी ले सकते हैं लेकिन मैं रुकूंगा नहीं। मैं ऐसा प्रधानमंत्री हूं जिसके आगे पूर्णविराम नहीं लगाया जा सकता है। कालेधन के खिलाफ और कड़े फैसले लूंगा। जल्द ही बेनामी संपत्ति के खिलाफ हमला होगा।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.