मोदी करेंगे वाराणसी-इलाहाबाद रेल खंड के दोहरीकरण प्रक्रिया का शिलान्यास
गाँव कनेक्शन 24 Oct 2016 2:19 PM GMT

वाराणसी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और इलाहाबाद के बीच रेल खंड पर रेललाइन के दोहरीकरण के लिए 751 करोड़ रुपये की परियोजना का सोमवार को शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने कहा, ''मोदी इलाहाबाद-वाराणसी वाया माधो सिंह मार्ग पर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र आधारशिला रखेंगे।''
प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके लोकसभा क्षेत्र का यह 8वां दौरा होगा। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, साल 2016 के बजट में इस परियोजना को स्वीकृति मिली थी। यादव ने कहा कि इस मार्ग पर रेल लाइन के दोहरीकरण के काम पूरे होने में दो साल लगेंगे। रेलवे इस मार्ग पर 7 बड़े और 115 छोटे पुलों का निर्माण करेगा।
indian railway PM Narendra Modi Varanasi
Next Story
More Stories