लाहौर (भाषा)। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने ईद से पहले देश के अपेक्षाकृत रुप से शांतिपूर्ण पंजाब प्रांत में हमले की साजिश रचने के संदेह में 60 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- इजराइलियों पर चढ़ा योग का क्रेज, अष्टांग सबसे लोकप्रिय
पाकिस्तान में आतंकवादी हमले की घटनाओं में वृद्धि के बाद 22 फरवरी को शुरु किए गए ऑपरेशन राद-उल-फसाद के तहत पिछले कुछ दिनों में ये गिरफ्तारियां हुई हैं।
फैसलाबाद और गुजरांवाला में 29 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने बताया, “उनमें से अधिकतर आतंकवादियों को सुविधा मुहैया कराने वाले हैं। उनके पास से 50 हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- मक्का की मस्जिद अल हराम में हमले की साजिश नाकाम, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, पांच जवान, छह विदेशी घायल
ईद-उल फितर के अवसर पर आतंकी गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाना था।” सीटीडी ने अन्य छापेमारी में प्रतिबंधित लश्कर-ए-झांगवी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।