मोगादिशू के एक होटल में आतंकवादी हमले में 12 लोगों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोगादिशू के एक होटल में आतंकवादी हमले में 12 लोगों की मौतफोटो प्रतीकात्मक

मोगादिशू (भाषा)। राजधानी मोगादिशू के एक होटल पर उग्रवादी हमले में चार उग्रवादियों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

एक वरिष्ठ सोमाली पुलिस अधिकारी कर्नल महमूद आब्दी ने बताया कि हमलावर अल-शबाब उग्रवादियों के खिलाफ सोमाली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार हमलावर मारे गए। इस होटल में सरकारी अधिकारी आम तौर पर जाते हैं। एक कबायली सरदार हसन नूर ने बताया कि होटल पर उग्रवादी हमले में दो मशहूर कबायली सरदार भी मारे गए हैं। हमलावरों ने विस्फोटक से भरी एक कार पार्लियामेंट एंव स्टेट हाउस के निकट स्थित होटल दयाह के मुख्य गेट से भीड़ा दी इसके बाद एक बंदूकधारी ने होटल पर हमला कर सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं। इस बीच, एएफपी ने पुलिस अधिकारी इब्राहीम मोहम्मद के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि एंबुलेंस और पत्रकार जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे वहां दूसरा भीषण विस्फोट हो गया। इसमें चार संवाददाता घायल हो गए। उधर अल-शबाब ने एक बयान जारी करके कहा, “मुजाहिदीन लड़ाकों ने एक होटल पर हमला किया और विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट करके अंदर घुस गए।”

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.