मुंबई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में मंगलवार को बृहन्मुंबई नगर निगम, 11 जिला परिषदों तथा 118 पंचायत समितियों सहित 10 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुबह 10 बजे तक मुंबई में 10 फीसदी तक मतदान हो चुका था।
देश की आर्थिक राजधानी में निकाय चुनाव में मतदाता उत्साहित होकर मतदान नहीं करते हैं, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल इसमें बदलाव आएगा। राज्य में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है और राज्य में अभी तक लगभग हर जगह 10 फीसदी के आसपास मतदान की खबर है। पहले चरण का मतदान 16 फरवरी को हुआ था।
चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
बृहन्मुंबई के 227 पार्षदों के चुनाव के लिए कुल 7,304 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कई क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे। कुल 2,275 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य के निर्वाचन आयुक्त जे.एस.सहरिया सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंचे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे तथा मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मतदान केंद्र पर रेखा, रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, गुलजार जैसी फिल्मी हस्तियों सहित टेलीविजन धारवाहिकों के कलाकार तथा मराठी फिल्मों के स्टार भी मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
निकाय चुनाव को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। बृहन्मुंबई नगर निगम सहित ठाणे, पुणे तथा नासिक तथा 11 जिला परिषदों तथा 118 पंचायत समितियों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है।
कुल 3.77 करोड़ मतदाता 17,331 मतदाताओं के भाग्य का फैसला करेंगे, जो 5,512 सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 10 महानगर पालिकाओं के 1,268, 11 जिला परिषदों के 2,956 तथा 118 पंचायत समितियों के 1,288 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
राज्यभर में मतदान के लिए 43,160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दोनों चरणों के मतदान की नतीजे की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।
चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा तथा मनसे सहित कई प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
इसके अलावा, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सहित क्षेत्रीय व स्थानीय समूहों ने चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।