बीएमसी चुनाव 2017: मुंबई में भाजपा, शिवसेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
Sanjay Srivastava 23 Feb 2017 4:20 PM GMT

मुंबई (भाषा)। बीएमसी चुनाव के रुझान आने के साथ ही आज मध्य मुंबई के दादर में भाजपा कार्यालय के बाहर शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाने शुरू कर दिए जिसके बाद शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झडप हो गई।
चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएमसी चुनाव में पार्टी की बढ़त का जश्न मना रहे शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने दादर में दादा साहेब फाल्के मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर दोपहर लगभग एक बजे पटाखे चलाए, जिसके बाद दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। उन्होंने बताया कि दोनों दलों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की।
भाईवाडा के पुलिसकर्मियों ने इस मामले में दखल देकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय के सामने का इलाका खाली करने को कहा। बाद में हालात सामान्य हो गए।
bjp Mumbai भाजपा shiv sena शिवसेना Brihanmumbai Municipal Corporation 2017 बीएमसी चुनाव 2017 maharashtra civic polls 2017 Brihanmumbai Municipal Corporation Counting BJP Shiv Sena activists clashed झडप
Next Story
More Stories