Gaon Connection Logo

रिजर्व बैंक बनाएगा प्रवर्तन विभाग, अगले वित्त वर्ष से शुरू करेगा काम

Mumbai

मुंबई (भाषा)। रिजर्व बैंक ने आज अपनी द्वैमासिक समीक्षा में कहा कि वह एक अलग प्रवर्तन विभाग गठित कर रहा है जो अगले वित्त वर्ष से काम शुरू करेगा। यह विभाग केंद्रीय बैंक द्वारा लागू नियमों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

आरबीआई ने आज मौद्रिक नीति समीक्षा जारी करते हुए एक बयान में कहा, ‘नियमों को लागू कराने की एक मजबूत व्यवस्था और प्रक्रिया विकसित करने के लिए एक अलग प्रवर्तन विभाग स्थापित करने का निर्णय किया गया है।’

आरबीआई ने कहा है कि इसको आगामी पहली अप्रैल से चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उसने कहा है कि नियमन, निगरानी और नियमों का प्रवर्तन कराना वित्तीय क्षेत्र के लिए अहम कार्य है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...