महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार बंद
Sanjay Srivastava 24 Feb 2017 11:45 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए सोमवार, 27 फरवरी को खुलेंगे। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स गुरुवार को 28.26 अंकों की बढ़त के साथ 28,892.97 पर बंद हुआ। इसने दिनभर के कारोबार में 29,065.31 के ऊपरी और 28,860.46 अंकों के निचले स्तर को छुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 62.96 अंकों की बढ़त के साथ 28,927.67 पर खुला था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गुरुवार को 12.60 अंकों की तेजी के साथ 8,939.50 पर बंद हुआ। यह 29.5 अंकों की बढ़त के साथ 8,956.40 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,982.15 अंकों के ऊपरी और 8,927.55 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।
Mumbai Share Market Maha Shivratri Stock Market Close Shiva महाशिवरात्रि शेयर बाजार बंद शेयर बाजार
More Stories