फतेह बहादुर को नाईक ने नियुक्त किया यूपी विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फतेह बहादुर को नाईक ने नियुक्त किया यूपी विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्षउत्तर प्रदेश का विधान भवन।

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने फतेह बहादुर को आज विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर फतेह बहादुर को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है तथा नई विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाने हेतु दुर्गा प्रसाद यादव, राम पाल वर्मा, फागू चौहान और रामवीर उपाध्याय को नामित किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल द्वारा उक्त सदस्यों को 27 मार्च को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि जब तक नई विधानसभा द्वारा नए अध्यक्ष का निर्वाचन न कर लिया जाए, विधान सभा के अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद-180 (1) के अनुसार राज्यपाल द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है। इसके साथ ही संविधान के अनुच्छेद-188 के प्रावधान के अनुसार नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में स्थान ग्रहण करने से पूर्व राज्यपाल या उनके द्वारा इस निमित्त नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेना आवश्यक होता है।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.