टि्वटर पर 3 लाख से अधिक लोगों ने मोदी का साथ छोड़ा
Ashish Deep 11 Nov 2016 9:31 PM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन पर लगाम लगाने के फैसला के बाद उनके टि्वटर फालोवरों की संख्या में कमी देखी गई है। कहा जा रहा है कि देश में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने के फैसले के बाद सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर मोदी के तीन लाख से अधिक फालोअर ने उनका साथ छोड़ दिया है।
टि्वटर की ओर से प्राप्त सूचना के मुताबिक, मोदी के नोट संबंधी ऐलान के बाद ट्विटर पर उनके 3,13,312 फॉलोअर ने उनका साथ छोड़ दिया। मोदी के ट्विटर पर 2.4 करोड़ से अधिक फॉलोअर रहे हैं। मोदी ने देश में काले धन पर लगाम लगाने के लिए आठ नवंबर को 500 और 1,000 के नोट को बंद करने का ऐलान किया था।
लेकिन एक दिन बाद ही बढ़े चार लाख फॉलोवर
आठ नवंबर को फॉलोवरों की संख्या घटने के दो दिन बाद जब लोगों को यह समझ में आया कि प्रधानमंत्री ने यह कदम काले धन की रोकथाम के लिए उठाया है तो 10 नवंबर को मोदी के चाहनेवाले फॉलोवरों की संख्या में 4,30,128 फॉलोवरों का इजाफा हुआ। इसके बाद उनके फॉलोवरों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
narendra modi 500-1000 Rs currency notes Ban Twitter account Demonitisation
More Stories