वर्ष 2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों को सलाम : मोदी
Sanjay Srivastava 13 Dec 2016 3:00 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2001 में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने संसद भवन परिसर में मृतकों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘‘वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले के दौरान अपना जीवन कुर्बान करने वाले शहीदों को सलाम। उनकी बहादुरी को कभी भुलाया नहीं जाएगा।''
भारी हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों ने 15 साल पहले आज ही के दिन संसद भवन परिसर पर हमला किया था लेकिन उन्हें मुख्य इमारत में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया गया था।
इस हमले में जान गंवाने वालों में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला अधिकारी, संसद के दो वाच एंड वार्ड कर्मी और एक माली शामिल हैं।
More Stories