Gaon Connection Logo

स्वदेशी डिजिटल भुगतान एेप भीम ने 1.7 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार किया : नीति 

New Delhi

नई दिल्ली (भाषा)। स्वदेशी डिजिटल भुगतान ऐप भीम ने अभी तक 1.7 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में तेज और सुरक्षित नकदीरहित भुगतान के मकसद से इस ऐप को पेश किया था।

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने आज यह जानकारी दी। कान्त ने यहां मीडिया से कहा कि अभी तक भीम ऐप के 1.7 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि शुरुआत मेंं इस एेप में कुछ दिक्कतें आई, लेकिन अब तकनीकी गड़बड़ी के मामले काफी कम हो चुके हैं। भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को इसी महीने आईओएस प्लेटफार्म पर पेश किया गया है। यह ऐप पहले से अधिक लोकप्रिय एंड्रायड प्लेटफार्म पर है।

नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि यूएसएसडी पर लेनदेन में नवंबर-जनवरी के दौरान 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह मोबाइल शॉर्ट कोड संदेश होता है जो मुख्य रूप से फीचर फोन पर बैंकिंग सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

कान्त ने बताया कि नोटबंदी से पहले देश में 8 लाख पीओएस मशीनें थीं, जिनकी संख्या अब 28 लाख पर पहुंच गई है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...