एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई के शेयर एनएसई पर 35 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   3 Feb 2017 1:43 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई के शेयर एनएसई पर 35 प्रतिशत प्रीमियम के साथ  सूचीबद्ध   हुएएशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई का लोगो।

नई दिल्ली (भाषा)। एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई (बांबे स्टॉक एक्सचेंज) के शेयरों की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शानदार शुरुआत हुई और बीएसई के शेयर उसके निर्गम मूल्य 806 रुपए पर लगभग 35 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।

एनएसई पर बीएसई के शेयर 1,085 रुपए पर सूचीबद्ध हुए जो उसके निर्गम मूल्य से 34.61 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 1,200 रुपए प्रति शेयर की ऊंचाई तक पहुंच गए जो निर्गम मूल्य से करीब 48.88 प्रतिशत अधिक है। एनएसई पर शुरुआती कारोबार में बीएसई के 15 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। इसके अलावा बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण भी 115 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि बीएसई ने 23 से 25 जनवरी के बीच आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश किया था जो देश में किसी घरेलू शेयर बाजार द्वारा पेश किया गया पहला आईपीओ है। बीएसई के आईपीओ को 51.22 गुना अभिदान मिला था।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.