नई दिल्ली (भाषा)। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने आज भारतीय बाजार में अपनी कन्वर्टिबल ऑडी ए3 कैब्रियोलेट पेश की। दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 47.98 लाख रुपए है।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह मॉडल 1.4 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ है। यह वाहन एक लीटर ईंधन में 19.2 किलोमीटर दौड़ सकता है। इसके हुड को 50 किलोमीटर की रफ्तार पर भी ऊपर या नीचे किया जा सकता है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ‘‘यह नए और सुधरे वाहनों की श्रृंखला में एक बेहद रोमांचक शुरआत है। हमने 2017 में ऐसे वाहन ही पेश करने की योजना बनाई है। नई ऑडी ए3 कैब्रियोलेट ऐसा वाहन है जिसमें लग्जरी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है।