सरकार एक फरवरी को पेश कर सकती है बजट ?

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सरकार एक फरवरी को पेश कर सकती है बजट ?प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार बजट पेश करने के लिए एक फरवरी की तारीख तय कर सकती है। पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बारे में उसे चुनाव आयोग की मंजूरी मिल गई है।

सरकार ने बजट एक महीना पहले पेश करने का फैसला किया था पर उसका यह विचार था कि इसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मध्य में पेश नहीं किया जाएगा। इसीलिए उसने इस बारे में चुनाव आयोग से संपर्क किया। आयोग ने वित्त मंत्रालय के विचार से सहमति जताई कि यह एक सालाना वित्तीय लेखा-जोखा है और सरकार की सहूलियत के हिसाब से कभी भी पेश किया जा सकता है।

बुधवार या गुरुवार की मंत्रिमंडल की बैठक में होगा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बुधवार या गुरुवार को बैठक होगी, जिसमें 2017-18 के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश किये जाने की तारीख के बारे में निर्णय किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने 21 सितंबर को सैद्धांतिक रुप से केंद्रीय बजट फरवरी महीने के अंतिम दिन पेश किए जाने के उपनिवेशिक काल से चली आ रही परंपरा को समाप्त करने और इसे एक महीने पहले पेश करने का फैसला किया। इसका मकसद सालाना व्यय योजना और कर प्रस्तावों के लिए विधायी प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू नए वित्त वर्ष से पहले समाप्त करना है।

हम पूरी बजट प्रक्रिया और वित्त विधेयक पहले पारित कराकर इसे एक अप्रैल से लागू करना चाहते हैं न कि जून से। क्योंकि उसके बाद मानसून शुरू हो जाता है और व्यय प्रभावी तरीके से अक्तूबर से शुरू हो पाता है।
अरुण जेटली वित्त मंत्री

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि व्यय अप्रैल से शुरू हो जाए। जेटली ने कहा कि हम इस संबंध में समन्वय चाहते हैं ताकि बजट की घोषणा चुनाव के बीच न हो। यह उसके पहले या बाद में होना चाहिए। वित्त मंत्रालय प्रस्ताव करता रहा है कि बजट एक फरवरी को पेश किया जाए और पूरी प्रक्रिया 24 मार्च तक संपन्न हो जाए।


     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.