दिवाली में अगर अलग दिखना है तो कुछ खास पहनें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दिवाली में अगर अलग दिखना है तो कुछ खास पहनेंमिर्जापुर में दीपावली को मनाने के लिए स्कूली बच्चों ने एक बड़ी रंगोली बनाई। दीवाली शुभ हो।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| दिवाली के त्योहार पर हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है। सबसे अलग नजर आने के लिए आप हाथ की बुनाई वाली चंदेरी साड़ी या चिकनकारी कुर्ती को जींस के साथ पहन सकती हैं।

लाइमरोड स्टाइल काउंसिल के विशेषज्ञों के सुझावों को अपनाकर आप भी दिवाली की रोशनी में अपनी अलग छटा बिखेर सकती हैं : -

  • पुरानी शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ियों को छोड़ इस बार हाथ से बुने हुए विभिन्न रंगों के माहेश्वरी, पोचमपल्ली और चंदेरी साड़ियों को पहने और स्टाइलिश दिखने के लिए इस साड़ी से अलग रंग की ब्लाउज के साथ पहनें। यकीनन आप पर सबकी नजरें थम जाएंगी।
  • अपनी शादी के कपड़ों और गहनों को भी आप पहन सकती हैं। यह आप पर या आपके पतिदेव की जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। बक्से में पड़े अपनी शादी के लंहगे को सिंपल लेकिन खूबसूरत दुपट्टे के साथ पहनें। झुमका या भड़कदार कान की बालियां लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
  • चूंकि दिवाली रंगीनियत और जगमगाहट का त्योहार है, तो कई लोग कुछ अलग भी नजर आना चाहते हैं। आप जींस के साथ गुलाबी, हरे या नीले रंग के चिकनकारी कुर्ती को पहन सकती है। सिल्क का स्टॉल आपके लुक को चार चांद लगाएगा।
  • आप साड़ी को धोती स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके साथ बड़े चूड़े और चौड़े गले का हार पहनना नहीं भूलें। इसे पहन आप सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएंगी।




   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.