नई दिल्ली (भाषा)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने 50 लाख से अधिक पेंशनधारकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने की समयसीमा आज बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दी। ईपीएफओ का कहना है कि इससे पेंशनधारकों को अपने पेंशनखाते को आधार से जोड़ने के लिए समय मिलेगा। इससे पहले ईपीएफओ ने जीवन प्रमाण पत्र कार्यक्रम के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया था।