बजट सत्र के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद को संसद में दिल का दौरा पड़ा, हालात गंभीर 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   31 Jan 2017 2:02 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बजट सत्र के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद को संसद में दिल का दौरा पड़ा, हालात गंभीर लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद ।

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के साथ ही बजट सत्र का आगाज हो गया लेकिन इस बीच संसद में आईयूएमएल नेता ई अहमद को दिल का दौरा पड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़े।

लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद (78 वर्ष) आज संसद में उस समय अस्वस्थ हो गए जब वह दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में भाग लेने गए थे, जिसे राष्ट्रपति ने संबोधित किया। सूत्रों ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अध्यक्ष अहमद ने बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की।

सूत्रों के अनुसार संसद कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने का प्रयास किया लेकिन जब उनकी परेशानी जारी रही तो उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अहमद पिछली संप्रग सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.