जीएसटी पोर्टल शुरू, क्रेडिट-डेबिट कार्ड से कर सकेंगे जीएसटी का भुगतान

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   8 Nov 2016 7:01 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जीएसटी पोर्टल शुरू, क्रेडिट-डेबिट कार्ड से कर सकेंगे जीएसटी का भुगतानवस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के लिए एक नया और सुगम आनलाइन पोर्टल का फ्रंट।

नई दिल्ली (भाषा)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के लिए एक नया और सुगम आनलाइन पोर्टल आज शुरू हो गया। इसमें क्रेडिट-डेबिट कार्डों और अन्य तरीकों से कर-भुगतान करना तथा रिटर्न दाखिल करना सुगम हो सकेगा।

करीब 60 प्रतिशत सॉफ्टवेयर तैयार

जीएसटी प्रणाली के संचालन के लिए करीब 60 प्रतिशत सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है। जीएसटी के लिए ढांचा और आईटी आधार विकसित करने वाली कंपनी जीएसटीएन ने नए नेटवर्क पर जाने वाले मौजूदा करधारकों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जीएसटी.जीओवी.इन पोर्टल शुरू कर दिया है।

अगले साल अप्रैल से ‘एक बाजार, एक दर' मॉडल के लागू होने से पहले यह राज्य और केंद्र सरकार के करों के एकीकरण के लिए सॉफ्टवेयर का परीक्षण करेगा।

जीएसटीएन के चेयरमैन नवीन कुमार ने कहा कि 65 लाख से अधिक वैट दाताओं, 20 लाख सेवा करदाताओं तथा 3 से 4 लाख केंद्रीय उत्पाद शुल्क दाताओं को नए पोर्टल पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुमार ने कहा कि नए पोर्टल पर जाने वाले करदाताओं के लिए अस्थायी पहचान नंबर जीएसटीआईएन बनाया गया है. जीएसटी के तहत नया पंजीकरण अप्रैल, 2017 से शुरू होगा।

नए पोर्टल के जरिए उद्योगपति और व्यापारी जिन्हें अभी तक कई अप्रत्यक्ष करों मसलन उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट के लिए अलग-अलग रिटर्न जमा करना पडता था। अब वे एकल मासिक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे और क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से कर का आन लाइन ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
नवीन कुमार चेयरमैन जीएसटीएन

जीएसटीएन एक ऐसा नेटवर्क बना रहा है जिसके अंतर्गत सेवा कर, उत्पाद शुल्क तथा अन्य स्थानीय शुल्कों का भुगतान करने वाले दाआतों का एकीकरण होगा, बल्कि वह इसका आईटी ढांचा भी बना रही है जिससे ऑनलाइन पंजीकरण, रिफंड, रिटर्न जमा कराने तथा करों का भुगतान करने में मदद मिलेगी।

जीएसटीएन के चेयरमैन कुमार ने कहा, ‘‘हमने इस पर काम नवंबर, 2015 में शुरू किया था। सॉफ्टवेयर विकास का 60 प्रतिशत का काम पूरा हो चुका है. शेष 40 प्रतिशत पर काम चल रहा है।''

जीएसटीएन दिल्ली और बेंगलुर में चार डाटा केंद्र बना रही है, जिससे यह डाटा की सुरक्षा और जरुरत होने पर रिकवरी सुनिश्चित हो सके। कुमार ने कहा कि जीएसटीएन ने हार्डवेयर का आयात शुरु कर दिया है और दिसंबर तक सभी उपकरण तैयार हो जाएंगे और परीक्षण शुरु हो जाएगा।

जीएसटी व्यवस्था में करीब 80 लाख करदाताओं को स्थानांतरित करेंगेे

उन्होंने कहा कि जीएसटी व्यवस्था में करीब 80 लाख करदाताओं को स्थानांतरित किया जाएगा। ‘‘हम प्रत्येक करदाता के लिए पैन आधारित अस्थायी आईडी बनाएंगे। दिसंबर तक सभी हार्डवेयर उपकरण तैयार हो जाएंगे। उसके बाद सॉफ्टवेयर को डाटा सेंटर पर डाला जाएगा और परीक्षण शुरु किया जाएगा।



     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.