Gaon Connection Logo

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना की जांच कराने और दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की      

New Delhi

नई दिल्ली (भाषा)। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार देर रात जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरने से 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना मामले की आज जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ट्रेन हादसे की विस्तृत जांच करेंगे और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने कुनेरी स्टेशन के नजदीक हुए इस रेल हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास-पचास हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, रेलवे उन्हें पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए देगा। इस हादसे में पटरी से उतरे नौ डिब्बों में से चार पलट गए। पिछले तीन महीनों में यह तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना है। पिछले दो रेल हादसे कानपुर के पास हुए थे।

रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।

विजयनगरम के लिए नंबर हैं : 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206

विशाखापट्टनम : 83003, 83005, 83006, 0891-2746344, 0891-2746330, 08500358610, 08500358712

रायगढ़ा : 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071, 07681878777

खुर्दा : 0674-2490670

भुवनेश्वर स्टेशन : 06742543360

बेहरामपुर स्टेशन : 06802229632

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...