इंदौर पटना एक्सप्रेस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुखी, अनुग्रह राशि का किया ऐलान

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   20 Nov 2016 12:51 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इंदौर पटना एक्सप्रेस  हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुखी, अनुग्रह राशि का किया ऐलानप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

नई दिल्ली (एजेंसियां)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कानपुर के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजन तथा घायलों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "त्रासदीपूर्ण रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। मैने (रेल मंत्री) सुरेश प्रभु से बात की है, जो खुद स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।"

उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों के लिए पचास-पचास हजार रुपए देने का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की और से किए गए एक अन्य ट्वीट के अनुसार, "प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री (सुरेश प्रभु) को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने और घटनास्थल पर तत्काल राहत और सहायता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।"

कानपुर देहात जिले में पुखराया के पास आज तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतर जाने पर 96 लोग मारे गए और करीब 226 लोग घायल हो गए

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.