उत्तर प्रदेश में पांच नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 Nov 2016 2:32 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश में पांच नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाएंगेजवाहर नवोदय विद्यालय की फोटो।

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है, इन जिलों में अब तक कोई भी जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं हैं।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में अर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, परियोजना की पूरी लागत 2,871 करोड रुपए है।

नए जवाहर नवोदय विद्यालय जिन राज्यों में खुलने हैं, वे हैं छत्तीसगढ में 11, गुजरात में आठ, दिल्ली में सात, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में पांच-पांच। अन्य राज्यों में भी केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले ये स्कूल खोले जाएंगे। बयान के अनुसार, 12वीं योजना के तहत इसमें पूरा खर्च 109.53 करोड़ रुपए आएगा।

बयान में कहा गया है कि ये नवोदय विद्यालय प्रतिभाशाली छात्रों, विशेष रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि वालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं। आशा है कि नए विद्यालयों के खुलने से करीब 35 हजार छात्रों को लाभ होगा।




    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.