नई दिल्ली (भाषा)। सरकार मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने वाले विधेयक को आज लोकसभा में पेश करेगी।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
राज्यसभा ने पिछले साल अगस्त में मातृत्व अवकाश (संशोधन) विधेयक 2016 पारित किया था, जिसमें दो जीवित बच्चों के लिए मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने की बात की गई है। इस विधेयक का मकसद संगठित सेक्टर में 18 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय मातृत्व लाभ विधेयक में संशोधन करने के लिए लोकसभा में आज विधेयक पेश करेंगे।”