चुनावों के बाद पहली बार लोकसभा आने पर प्रधानमंत्री मोदी का जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे से स्वागत 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   15 March 2017 1:32 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चुनावों के बाद पहली बार लोकसभा  आने पर प्रधानमंत्री मोदी का जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे से स्वागत नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली (भाषा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबर्दस्त जीत के बाद आज पहली बार लोकसभा में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया। भाजपा सदस्यों ने सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे भी लगाये। आज सुबह प्रश्नकाल शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद प्रधानमंत्री सदन में आए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

प्रधानमंत्री के सदन में आते ही भाजपा सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर और मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया। इस समय के श्रीनिवास नानी संचार मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछ रहे थे और उन्हें कुछ देर रुकना पड़ा।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

बीजद सदस्य जे पांडा को भी अपने स्थान पर मेज थपथपाते देखा गया। कुछ देर बाद टीआरएस के जितेन्द्र रेड्डी ने प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा में 324 सीटों पर जीत हासिल हुई है. उत्तराखंड में भी पार्टी को जबर्दस्त जीत हासिल हुई है।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.