इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण पूरे देश के लिए गौरव का क्षण : प्रधानमंत्री मोदी
Sanjay Srivastava 2 March 2017 12:01 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए आज रक्षा वैज्ञानिकों की प्रशंसा की और कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रदर्शन के लिए हमारे रक्षा वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई।''
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही भारत अब ऐसी क्षमता वाले पांच देशों के चुनिंदा समूह में शामिल हो गया है -- पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।''
भारत ने स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का कल सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया था। यह मिसाइल कम ऊंचाई पर सामने से आने वाली किसी भी दुश्मन मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है।
More Stories