उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक नकदी, शराब और पंजाब में सबसे अधिक मादक पदार्थ जब्त    

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   18 Jan 2017 2:30 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक नकदी, शराब और पंजाब में सबसे अधिक मादक पदार्थ जब्त     उत्तर प्रदेश का विधान भवन।

नई दिल्ली (भाषा)। जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी दलों ने वहां से 64 करोड़ से अधिक की नकदी, आठ करोड़ रुपए से अधिक की कीमत की शराब एवं मादक पदार्थ बरामद किए। जब्त की गई राशि में से 56.04 करोड़ रुपए सिर्फ उत्तर प्रदेश से जब्त किए गए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 1.78 करोड़ रुपए की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए। इसके बाद गोवा से 16.72 लाख रुपए और मणिपुर से सात लाख रुपए की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश से 6.06 करोड़ रुपए की कीमत की 1.98 लाख लीटर शराब जबकि पंजाब में 17.54 लाख रुपए की कीमत की 10,646 लीटर शराब जब्त की गई। अधिकारियों ने बताया कि 17 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार उत्त्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में 64.38 करोड़ रुपए की नकदी, 6.23 करोड़ रुपएकी कीमत की शराब और दो करोड़ रुपएसे अधिक की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 56.04 करोड़ रुपए, पंजाब में 8.17 करोड़ रुपए, उत्तराखंड में 10 लाख रुपए और मणिपुर में 6.95 लाख रुपए जब्त किए गए।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.