प्रधानमंत्री मुस्करा रहे हैं जबकि देश की जनता परेशान है : राहुल गांधी  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   8 Dec 2016 3:45 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रधानमंत्री मुस्करा रहे हैं जबकि देश की जनता परेशान है : राहुल गांधी   कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।

नई दिल्ली (भाषा)। नोटबंदी की घोषणा को एक महीना पूरा होने पर आज विपक्षी दलों ने संसद भवन परिसर में ‘काला दिवस' मनाया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनके इस मूर्खतापूर्ण फैसले ने देश को बर्बाद कर दिया है।

संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर संसद में चर्चा से भागने का आरोप लगाया और जोर देते हुए कहा कि विपक्षी दल उन्हें दोनों सदनों से ‘भागने नहीं' देंगे, जहां चर्चा में प्रधानमंत्री के हिस्सा लेने पर सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री का अच्छा समय चल रहा है और पिछले एक महीने से इस मुद्दे पर वह अपनी बातें बदल रहे हैं जबकि लोग कठिनाइयों के बोझ के तले दबते जा रहे हैं।

कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाकपा, सपा जैसे दलों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। विपक्षी दलों के सदस्य अपने हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।

राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने तथाकथित साहसिक निर्णय लिया। साहसिक कदम मूर्खतापूर्ण कदम भी हो सकते हैं. और यह मूर्खतापूर्ण निर्णय था जिसने देश को बर्बाद कर दिया। 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। किसान, मछुआरे, दिहाडी मजदूर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।''

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘वह (प्रधानमंत्री) मुस्करा रहे हैं, वह अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं जबकि देश की जनता परेशान है।''

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इसलिए वे एक मुद्दे से दूसरे मुद्दे पर जा रहे हैं. और हम उन्हें सदन में घेरने जा रहे हैं. वे सदन से भाग नहीं पायेंगे।'' प्रधानमंत्री के ‘कैशलैस' अर्थव्यवस्था के उल्लेख पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘ यह पेटीएम का सिद्धांत है, पे टू मोदी.... यह कैशलैस अर्थव्यवस्था के पीछे का विचार है।''

राहुल गांधी ने एक बार फिर से लोकसभा में नोटबंदी पर चर्चा ऐसे नियम के तहत कराने की मांग की, जिसमें मतविभाजन का प्रावधान हो। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कुछ सांसद विपक्ष की मांग का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा में ऐसे लोगों को जानते हैं जो ऐसी चर्चा की अनुमति दिये जाने पर हमारे पक्ष में मतदान करेंगे। अगर वह (प्रधानमंत्री) सदन में बोलेंगे... दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।''

‘पे टू मोदी' टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि अगर लोकसभा में उन्हें बोलने दिया जाता है तब वह इसका विस्तार से उल्लेख करेंगे।

संसद में बने गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही चलाने की जिम्मेदारी सरकार, स्पीकर की होती है, विपक्ष की नहीं। हम चर्चा चाहते हैं, हम मतविभाजन के तहत चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती है क्योंकि उन्हें मालूम है कि भाजपा के कुछ लोग भी हमारे पक्ष में मतदान करेंगे।

राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी पर नोटबंदी की घोषणा को चुनिंदा तरीके से लीक करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उन्हें बताना था, उन्हें बता दिया गया था। उन्हें इस निर्णय के बारे में पता था। भाजपा और मोदीजी ने उन्हें इस कदम के बारे में पहले ही बता दिया था। इसलिए किसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ?

उन्होंने कहा कि भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बैंकों में करोड़ों रुपए जमा किेए, पार्टी ने बिहार में जमीन खरीदी। कर्नाटक में भाजपा के एक नेता ने अपनी पुत्री के विवाह में 500 करोड रुपए खर्च किए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के कारण हजारों की संख्या में लोगों की नौकरियों से छंटनी हो रही है, किसान मर रहे हैं, अब तक 100 से अधिक लोग कतारों में मर चुके हैं और प्रधानमंत्री को यह मजाक लगता है।

तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि हम नोटबंदी के एक माह पूरे होने पर काला दिवस मना रहे हैं. इस अवधि में 105 लोग मारे जा चुके हैं, हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगेे।

कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि हमने आज ‘काला दिवस' इसलिए मनाया क्योंकि लोग काफी परेशान हैं।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.