आर कॉम की नए 4जी ग्राहकों के लिए 49 रुपए में एक जीबी डाटा की पेशकश

Reliance Communications

नई दिल्ली (भाषा)। रिलायंस कम्युनिकेशंस मोबाइल ग्राहकों के लिए नई पेशकश लेकर आई है। कंपनी 4जी ग्राहकों को एक जीबी डाट 49 रुपए में जबकि 3जीबी डाटा 149 रुपए में देगी। साथ ही अपने नेटवर्क पर असीमित मात्रा में स्थानीय एवं एसटीडी कॉल की सुविधा देगी।

कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है कि जब कंपनियां रिलायंस जियो की आक्रमक कीमत योजना के बाद ग्राहकों को बनाये रखने के लिये आकर्षक पैकेज ला रही हैं। ‘जॉय आफ होली’ के तहत पेश की गई योजना की वैधता 28 दिन होगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कंपनी ने आज एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इसकी शुरुआत के साथ रिलायंस कम्युनिकेशंस के सभी नए 4जी ग्राहक को एक जीबी डाटा केवल 49 रुपए में मिलेगा जबकि 3जीबी डाटा 149 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके साथ समान नेटवर्क पर स्थानीय एवं एसटीडी कॉल 28 दिन के लिए मुफ्त होंगे।”

अनिल अंबानी की कंपनी आर कॉम ने अपने 3जी और 2जी ग्राहकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। इसमें 99 रुपए में असीमित 3जी डाटा तथा 49 रुपए में असीमित 2जी डाटा शामिल हैं। आर कॉम के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में नए 3जी ग्राहक 99 रुपए के रिचार्ज पर असीमित 3जी डाटा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 20 रुपए का टॉम टाइम मिलेगा। इस योजना में वॉयस कॉल 25 पैसे प्रति मिनट होगा और इसकी वैधता 28 दिन होगी।

इसके अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और चेन्नई में नए 2जी ग्राहक केवल 49 रुपए के रिचार्ज पर असीमित 2जी डाटा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 20 रुपए का टॉम टाइम भी मिलेगा। इस योजना के तहत उनका कॉल करने का शुल्क 25 पैसे प्रति मिनट होगा और यह 28 दिन के लिए वैध होगा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts