कानपुर में ट्रेन हादसों की जांच के लिए एनआईए टीम पहुंची

central government

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कानुपर में हुए दो रेल हादसों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। एनआईए ने मंत्रालय से यह मामला उसे सुपुर्द करने का आग्रह किया था। जांच दल के शुक्रवार को कानपुर पहुंचने की खबर है। वहां उसने रेल अधिकारियों के साथ मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बीते नवंबर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के बेपटरी होने के कारण हुए हादसे के पीछे आईएसआई की कथित भूमिका की जांच करने के लिए एनआईए की एक टीम बिहार के मोतिहारी भी गई थी।

इससे पहले आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार देर रात हुई रेल दुर्घटना के पीछे साजिश का पता लगाने के लिए एनआईए और सीआईडी की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया था। पुलिस के अनुसार, जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के बेपटरी हुए डिब्बों में एक से सोमवार को दो अन्य शव बरामद किए गए।

Recent Posts



More Posts

popular Posts