50 हजार का ईनामी नीतेश सिंह को एटीएस ने किया गिरफ्तार
गाँव कनेक्शन 2 March 2017 4:40 PM GMT

लखनऊ। यूपी एटीएस और बिहार पुलिस ने संयुक्त आपरेशन में 50 हजार रुपए के ईनामी अपराधी नीतेश सिंह को गिरफ्तार किया है। बिहार के शिवहर, मोतीहारी, सीतामढी और मुजफ्फरपुर जिलो में में सक्रिय अपराधी नीतेश को लखनऊ के थाना तालकटोरा, राजाजीपुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस अपराधी पर हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य गंभीर अपराधों से संबंधित लगभग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
गिरफ्तार अभियुक्त नीतेश पुत्र श्यामबाबू सिंह, तरियानी छपड़ा जिला शिवहर का मूल निवासी है। यह ‘‘आजाद हिन्द फौज’’ का शिवहर जनपद का कमाण्डर था। बिहार पुलिस के अनुसार ‘‘आजाद हिन्द फौज’’ बिहार में राजपूत जाति के लोगों का माओवादियों और नक्सलियों के विरुद्ध बनाया गया एक संगठन है। शुरूआत में इस संगठन ने नक्सलियों के खिलाफ काम किया लेकिन बाद में स्वयं वर्चस्व स्थापित होने के बाद यह गम्भीर अपराधों में संलिप्त हो गया। बिहार के शिवहर, मोतीहारी, सीतामढी और मुजफ्फरपुर जिले में नीतेश काफी सक्रिय था। यह लगभग एक महीने से लखनऊ में छिप कर रह रहा था तथा इसने पिछले महीने ही बिहार के वैशाली जिले के अतंर्गत फतेपुर में शादी भी की थी।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
arrested Kidnap 50 thousand prize Domination
More Stories