यदि लाखों अवैध मत नहीं डाले जाते तो मैं अमेरिका के लोकप्रिय मतदान में भी विजयी होताः ट्रंप
गाँव कनेक्शन 28 Nov 2016 10:28 AM GMT

वॉशिंगटन (एएफपी)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में पुन: मतगणना को समय की बर्बादी करार दिया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि लाखों अवैध मत नहीं डाले गए होते तो वह अमेरिका के लोकप्रिय मतदान में भी विजयी रहते।
फिर से मतगणना होने से ट्रंप की जीत की वैधता संबंधी बहस के फिर से छिड़ने की आशंका है। ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन लोकप्रिय मत हासिल करने के मामले में आगे रही थीं, जबकि ट्रंप निर्वाचन मंडल के मतों के मामले में आगे रहे थे। ट्रंप ने कई ट्वीट करके हिलेरी से चुनावी प्रक्रिया का सम्मान करने को कहा।
ट्रंप ने कहा कि यदि अवैध मतदान करने वाले लाखों लोगों के मतों को हटा दिया जाए तो मैं निर्वाचन मंडल के मतों के मामले में शानदार जीत हासिल करने के साथ ही लोकप्रिय मतों के मामले में भी विजयी रहता। ट्रंप ने चुनाव से पहले कहा था कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में धांधली हो सकती है, लेकिन उन्होंने आठ नवंबर को अपनी अप्रत्याशित जीत के बाद अभी तक इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं की थी।
न तो ट्रंप और न ही उनके किसी सहयोगी ने लाखों लोगों के अवैध मतदान करने के मामले में कोई सबूत पेश किया है। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि यदि अवैध मतदान इतनी गंभीर समस्या है तो वह पुन: मतगणना का विरोध क्यों कर रहे हैं। किसी चुनावी पर्यवेक्षक ने इस प्रकार की धोखाधड़ी की ओर इशारा नहीं किया है।
More Stories