नोटबंदी साहसी व निर्णायक कदम, अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा: जेटली      

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी साहसी व निर्णायक कदम, अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा: जेटली       अरुण जेटली, वित्त मंत्री

नई दिल्ली (भाषा)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को ‘साहसी व निर्णायक' कदम करार देते हुए आज कहा कि इसका अर्थव्यवस्था पर बहुस्तरीय प्रभाव होगा और इससे बडी, साफ व वास्तविक जीडीपी सृजित होगी।

आम बजट 2017-18 पेश करते हुए उन्होंने कहा, ''हम अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था की ओर जा रहे हैं और सरकार को अब सार्वजनिक धन के विश्वसीय संरक्षक के रुप में देखा जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि नोटबंदी अनेक कदमों की शृंखला में एक साहसी व निर्णायक कदम है जिससे बड़ी, स्वच्छ व वास्तविक जीडीपी का नया चलन सामने आएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर अस्थायी असर रहेगा जबकि कर राजस्व व उंची जीडीपी वृद्धि के रुप में दीर्घकालिक फायदे होंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 व 1000 रपये के मौजूदा नोटों को चल से बाहर कर दिया। सरकार ने इस पहल को कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम करार दिया था।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.