नोटबंदी: दिल्ली में छिटपुट हिंसा, पुलिस को आये साढ़े चार हजार फोन कॉल
गाँव कनेक्शन 12 Nov 2016 10:37 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम छह बजे तक करीब 4,500 कॉल मिलीं क्योंकि शहर के कुछ इलाकों में, अमान्य हो चुके 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बदलने, नकदी की तलाश में बैंकों और एटीएम के बाहर खड़े लोगों के बीच मामूली झडपें हुईं।
पथराव में एक व्यक्ति गिरफ्तार
विशेष पुलिस आयुक्त (आपरेशन्स) संजय बेनीवाल ने बताया, ‘‘हम लोगों को आज 4,000 से अधिक फोन कॉल आये। शहर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं की सूचना मिली, लेकिन किसी के गंभीर रुप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली।'' पुलिस ने बताया कि रुप नगर के आईडीबीआई बैंक पर पथराव की एक घटना सामने आयी और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंसक घटनाओं से जुड़ी दर्जनों अफवाहें उड़ीं और ट्विटर ने आग में घी का काम किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के मेट्रो मॉल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस कथित वीडियो मे लोगों को सामान लूटते हुए देखा जा सकता है और इस पूरे मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए दिखाया गया है।
More Stories