नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा धनराशि में हुई बढ़ोतरी: जेटली

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा धनराशि में हुई बढ़ोतरी: जेटलीवित्त मंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने आज बताया कि नोटबंदी की घोषणा के बाद 25 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री जनधन खातों में 64,914 करोड़ रुपये की धनराशि जमा थी जो नोटबंदी लागू होने की तिथि से 20,884 करोड़ रुपये अधिक है।

लोकसभा में चंदू लाल साहू के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘प्रधान मंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों में जमा की जाने वाली राशि में 9 नवंबर 2016 की तिथि से वृद्धि हुई है।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा की थी।

जेटली ने कहा कि 9 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री जनधन खातों में 44,034 करोड रुपये की धनराशि जमा थी जो 25 जनवरी 2017 को 64,914 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

वित्त मंत्री ने कहा कि आयकर विभाग ने वैसे खाताधारकों जिनके खातों में प्रथम द्रष्टया नकद जमाराशि उनकी प्रोफाइल के अनुरुप प्रतीत नहीं होती है, उनके खातों में 9 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 की अवधि के दौरान नकद जमा की राशि के सत्यापन के लिए 5100 से अधिक नोटिस जारी किये गए। ऐसे बैंक खातों में जनधन खाते भी शामिल हैं।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.