नोटबंदी के मुद्दे पर लोकसभा में फिर हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी के मुद्दे पर लोकसभा में फिर हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित लोकसभा

नई दिल्ली (भाषा)। बड़े नोटों को अमान्य करने के मोदी सरकार के निर्णय के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने फिर भारी हंगामा किया और सदन का कार्यस्थगित करके मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग की। सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी।

सरकार ने कहा कि यह कदम कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट के खिलाफ उठाया गया है और वह नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार हैं हालांकि विपक्षी दल कार्यस्थगित करके चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहे। इस विषय पर अपनी मांग के समर्थन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर आप गरीबों, आम लोगों की परेशानियों को उठाना चाहते हैं तब चर्चा करें। अध्यक्ष ने कहा कि कार्यस्थगन के प्रस्ताव को पहले ही अस्वीकार किया जा चुका है। अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही चलायी। हालांकि हंगामा बढ़ता देख उन्होंने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।

इससे पहले सोमवार को सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर कांग्रेस, तृणमूल, वाम दलों ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों करने का मुद्दा उठाया और कार्यस्थगित करके तत्काल चर्चा शुरु कराने की मांग की।

भ्रष्टाचार, कालाधन और जाली नोट को खत्म करने और इसके उपर पनपने वाले आतंकवाद को खत्म करने को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी नीत सरकार ने यह कदम उठाया है। इस कदम को पूरे देश में एक स्वर से और एक सुर से समर्थन मिला है।
अनंत कुमार, संसदीय कार्य मंत्री


अनंत कुमार ने कहा कि हम इस विषय पर चर्चा कराने को तैयार हैं। भारत सरकार इस पर नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार है। पूरी जनता मोदी सरकार के इस निर्णय के साथ है। हम चर्चा को तैयार हैं। आप (विपक्षी सदस्य) अपने स्थान पर जाएं और सदन का कामकाज चलायें। उन्होंने कहा कि हम हर विषय पर चर्चा करने और हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। हालांकि, विपक्षी सदस्य इस पर तैयार नहीं थे और कार्यस्थगित करके चर्चा कराने की मांग करते रहे।

जब मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे तब आसन के समीप शोर शराबा करते कुछ सदस्य उनके सामने आए गए। अध्यक्ष ने उनसे मंत्री के सामने नहीं आने को कहा। लेकिन सदस्य मंत्री के समक्ष नारेबाजी करते रहे। इस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘आप टीवी पर आना चाहते हैं। तो जरुर आइए। मैं लोक सभा टीवी से आग्रह करती हूं कि वो इन्हें दिखाये। पूरा हिन्दुस्तान देख ले।'' सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि हम टीवी पर नहीं आना चाहते हैं। नोटबंदी के कारण जनता परेशान है, गरीब परेशान हैं, आम लोग परेशान हैं। हम इस पर चर्चा चाहते हैं। हम नियम 56 के तहत चर्चा चाहते हैं।

खडगे ने कहा कि हमने नियम 56 के तहत कार्यस्थगन का नोटिस दिया है। सभी दल चाहते हैं कि इस पर कार्य स्थगित करके चर्चा करायी जाए। इस पर तत्काल चर्चा शुरु करायी जाए। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस मुद्दे पर कार्यस्थगन का नोटिस दिया है। इसके कदम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण आम लोग, गरीब लोग काफी परेशान हैं।

अध्यक्ष ने शोर शराबे के दौरान प्रश्नकाल चलाया, हालांकि प्रश्नकाल पूूरा होने से 10 मिनट पहले उन्हें सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.