2 लाख के ऊपर के गहनों की नकद खरीद पर देना होगा टैक्स

purchase of jewelery

नई दिल्ली। एक अप्रैल से अब 2 लाख से ज्यादा के आभूषणों की खरीद पर 1 प्रतिशत का स्रोत कर यानी टीसीएस(टैक्स डिडक्शन सोर्स) देना होगा, अभी तक ये सीमा 5 लाख रुपए है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार वित्त्त विधेयक 2017 को पारित करने की तैयारी में है। इस विधेयक के पारित होने पर 5 लाख से अधिक के आभूषणों की नकद खरीद की सीमा समाप्त हो जाएगी। इसके पारित होते ही सभी आभूषण और गहने सामान्य वस्तुओ की श्रेणी में आ जायेंगे।

टैक्स लगाने के पीछे का कारण यह है कि, इस साल के बजट में कोई भी नकद सौदा तीन लाख से ज्यादा का नही कर सकेगा, लेकिन आभूषणों के लिए कोई भी ऐसा प्रावधान न होने के कारण इसे सामान्य उत्पादों के साथ मिला दिया गया है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts