लखनऊ। घाटी में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने 19 जुलाई को ब्लैक-डे मनाने का फ़ैसला किया है। पाकिस्तान की इस बेशर्मी का जवाब देने के लिए भारतीय सोशल प्लेटफॉर्म पर ‘सैल्यूट इंडियन आर्मी डे’ मना रहे हैं। पाकिस्तान के ब्लैक-डे का विरोध जताने के लिए फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह इंडियन आर्मी की फोटो लगा रहे हैं और बढ़चढ़ कर सेना का हौसला बढ़ा रहे हैं।