जानें नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी से कैसे सवाल पूछे जाएंगे

Ashish DeepAshish Deep   9 Jan 2017 3:43 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जानें नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी से कैसे सवाल पूछे जाएंगेनरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

नई दिल्ली (भाषा)। संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तलब कर सकती है। पीएसी ने नोटबंदी को लेकर 20 जनवरी को बैठक बुलाई है।

पीएसी के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के.वी. थॉमस ने कहा कि पीएसी को अगर वित्त मंत्रालय के अफसर और रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने समक्ष बुला सकती है। समिति ने वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के गवर्नर को नोटबंदी को लेकर विस्तृत प्रश्नावली भेजी है। बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल, वित्त सचिव अशोक लवासा और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को उपस्थित होंगे। समिति ने जो सवाल तैयार किए हैं वे इस प्रकार हैं:

इन सवालों का देना होगा जवाब

1-निर्णय प्रक्रिया में कौन शामिल था?

2-नोटबंदी के बाद कितना पैसा बैंकों में आया है?

3-क्या ऐसा कोई कानून है जो लोगों को अपने ही धन तक पहुंचने से रोक सकता है?

4-अर्थव्यवस्था में वापस कितना धन डाला गया है?

5-क्या इससे कालेधन की समस्या का समाधान हुआ?

6-अर्थव्यवस्था और गरीब पर इसका क्या असर पड़ा?

20 जनवरी को पेश होंगे आरबीआई गवर्नर

थॉमस ने कहा, ‘‘हमने जो सवाल उन्हें भेजे थे उनका अभी जवाब नहीं मिला है। वे 20 जनवरी की बैठक से कुछ दिन पहले जवाब भेजेंगे। जो जवाब मिलेंगे उन पर विस्तार से चर्चा होगी।'' यह पूछे जाने पर कि जवाब यदि संतोषजनक नहीं हुए तो क्या पीएसी प्रधानमंत्री को बुला सकती है, थॉमस ने कहा, ‘‘समिति को मामले में शामिल किसी को भी बुलाने का अधिकार है। हालांकि, यह 20 जनवरी की बैठक के परिणाम पर निर्भर करता है। यदि सभी सदस्य सर्वसम्मति से तय करते हैं तो हम नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को भी बुला सकते हैं।

केवी थामस

मैं उनसे मिला था तब उन्होंने कहा था कि 50 दिन बाद दिसंबर अंत में स्थिति सामान्य हो जायेगी। लेकिन ऐसा नहीं दिखता है।
केवी थामस, पीएसी के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

पीएम देश को भ्रमित कर रहे

थॉमस ने कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। पीएसी अध्यक्ष ने कहा कि इसलिये समिति ने नोटबंदी के फैसले की प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को अपने समक्ष बुलाया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अपने अहम् के लिये देश को भ्रमित कर रहे हैं। वह अपने गलत निर्णय को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने 2,000 रुपये का नोट जारी कर बड़ी ही संवेदनहीनता के साथ यह कदम उठाया।'' थॉमस ने सवाल उठाया, ‘‘ऐसे देश में जहां कॉल डॅ्राप की समस्या है और दूरसंचार सुविधायें ठीक से नहीं चल रही हैं, प्रधानमंत्री किस प्रकार यह उम्मीद कर सकते हैं कि मोबाइल फोन पर ई-लेनदेन हो सकेगा। क्या हमारे पास इसके लिये उपयुक्त ढांचागत सुविधायें हैं?''

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.