पाकिस्तान को अपनी धरती पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: अमेरिका 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाकिस्तान को अपनी धरती पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: अमेरिका जॉन किर्बी

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर क्षेत्रीय स्थिरता बनाने में अपना योगदान दे सकता है जो उसकी धरती से उसके पड़ोसियों पर हमले करना चाहते हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि पाकिस्तान उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर क्षेत्रीय स्थिरता स्थापित करने में सीधे तौर पर अपना योगदान दे सकता है जो उसकी धरती से उसके पड़ोसियों पर हमले करना चाहते हैं।'' विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार का ऐसे वक्त में समर्थन किया है जब क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई सरकार का समर्थन करते हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार का भी समर्थन करते हैं। लेकिन यह पाकिस्तानी सरकार का अंदरुनी मामला है और इस पर पाकिस्तानी प्रशासन को बोलना चाहिए।''

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.