आतंकी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान को और प्रभावी कदम उठाने चाहिए: अमेरिका 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आतंकी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान को और प्रभावी कदम उठाने चाहिए: अमेरिका व्हाइट हाउस

वॉशिंगटन (भाषा)। व्हाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी धरती से चल रहे आतंकी समूहों के खिलाफ और प्रभावी कदम उठा सकता है और उसे कदम उठाना चाहिए, क्योंकि किसी भी देश को दूसरे देशों में आतंकी हमले करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देना चाहिए।

शुक्रवार को व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि कुछ उग्रवादी और आतंकवादी नेटवर्कों से लड़ाई में पाकिस्तान की जनता और सुरक्षा बलों को कई बलिदान देने पड़े हैं। लेकिन राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बात पर जोर देते हैं कि पाकिस्तान को अपनी धरती से चल रहे आतंकी समूहों के खिलाफ और प्रभावी कदम उठाना चाहिए।

‘‘वी द पीपल'' नाम से एक ऑनलाइन अर्जी पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी देश को अपने क्षेत्र का आतंकियों द्वारा दूसरे देश में हमले करने के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।'' इस अर्जी पर 6,65,769 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। इस अर्जी में ओबामा प्रशासन से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रयोजक देश घाषित करने की मांग की गई है। अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में भी इस आशय का बिल पेश किया गया है।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.