भारत से सभी मुद्दों को हल करना चाहता है पाकिस्तान : अजीज

Islamabad

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत का इच्छुक है और वह वार्ता के जरिए भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों को हल करना चाहता है।

सरताज अजीज ने रविवार को कहा कि इस्लामाबाद दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति बहाल करना चाहता है और वह कश्मीरियों को तब तक ‘राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक’ समर्थन देता रहेगा जब तक कि वे भारत से आजाद नहीं हो जाते।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा से इनकार नहीं : सुषमा

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार, अजीज ने कहा, ”भारत को कश्मीरियों को आजादी देनी ही होगी।” उन्होंने कहा कि पिछले साल हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की भारतीय सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान मौत के बाद से कश्मीर घाटी में भारत का जुल्म चरम पर पहुंच गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts