ब्रेन ट्यूमर की वजह से पनामा के पूर्व तानाशाह मैनुएल नॉरिगा की सजा में रियायत

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 Jan 2017 11:36 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ब्रेन ट्यूमर की वजह से पनामा के पूर्व तानाशाह मैनुएल नॉरिगा की सजा में रियायतपनामा के पूर्व तानाशाह मैनुएल नॉरिगा।

पनामा सिटी (एएफपी)। पनामा के पूर्व तानाशाह मैनुएल नॉरिगा (82 वर्ष) के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए उनकी सजा में थोड़ी रियायत देते हुए उन्हें जेल से घर में नजरबंद करने की इजाजत दी गई है। वकील एजरा एंजेल ने कल बताया कि देश के सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद पूर्व तानाशाह नॉरिगा की हिरासत में थोड़ी ढील दी।

नॉरिगा की सेहत दिन प्रतिदिन कमजोर हो रही है। वह वर्ष 1983-1990 में अपने शासनकाल के दौरान विरोधियों की गुमशुदगी के मामले में 20-20 साल की तीन सजा काट रहे हैं। अमेरिका ने वर्ष 1989 में पनामा पर हमला किया था और मादक पदार्थ तस्करी एवं धनशोधन के आरोपों पर नॉरिगा को हिरासत में ले लिया था।

अमेरिका और फिर फ्रांस में कई वर्ष तक जेल में बंद रहने के बाद वर्ष 2011 में उन्हें पनामा प्रत्यर्पित कर दिया गया। पनामा में पनामा नहर के किनारे बनी अल रिनेसर जेल में उन्हें कैद किया गया था। उन्होंने बताया कि उनके मस्तिष्क में ट्यूमर का कई वर्ष पहले पता चला और पनामा में रहने के दौरान उनका ट्यूमर तेजी से बढ़ा। बहरहाल, यह ट्यूमर कम घातक है लेकिन इसके कारण उन्हें मस्तिष्काघात और दिल का दौरा भी पड़ सकता है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए यह ऑपरेशन जरूरी है।

नॉरिगा की बेटी थेस नॉरिगा के अनुसार ऑपरेशन के लिए अभी कोई दिन निर्धारित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बहरहाल, ऑपरेशन के बाद ही अधिकारी यह निर्णय करेंगे कि नॉरिगा को जेल में रखा जाए या फिर घर पर आराम करने की इजाजत दी जाए।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.