पटना सहित बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके
Sanjay Srivastava 28 Nov 2016 11:07 AM GMT

पटना (आईएएनएस)| बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में सोमवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे हालांकि अभी तक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण तथा सीमावर्ती जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 बताई जा रही है और इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।
सुबह-सुबह भूकंप के झटके आने से लोग अपने घरों से बहर निकल गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अल-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग डरे हुए हैं। भूकंप के इस झटके से अभी तक राज्य में जानमाल के नुकसान और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल 24 अगस्त को भी बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
More Stories