मरहम : पेट्रोल 1.46 और डीजल 1.53 रुपये लीटर सस्ता

Ashish DeepAshish Deep   15 Nov 2016 10:03 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मरहम : पेट्रोल 1.46 और डीजल 1.53 रुपये लीटर सस्तापेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ।

नई दिल्ली (भाषा)। पेट्रोल के दाम आज 1.46 रुपये लीटर घटा दिए गए। वहीं डीजल 1.53 रुपये लीटर सस्ता हुआ है। पिछले कुछ सप्ताह से ईंधन के दाम लगातार बढ़ रहे थे।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने आज पेट्रोल, डीजल कीमतों में कटौती की घोषणा की। इसमें वैट आदि शामिल नहीं है। ऐसे में वैट सहित वास्तविक कटौती इससे अधिक होगी। दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल 1.69 रुपये घटकर 65.93 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा। अभी तक यह 67.62 रुपये लीटर है।

छह बार बढ़े थे पेट्रोल के दाम

इसी तरह डीजल का दाम 1.70 रुपये घटकर 54.71 रुपये लीटर पर आ जाएगा। यह अभी 56.41 रुपये लीटर है। इससे पहले सितंबर से पेट्रोल के दाम छह बार बढ़ाए जा चुके हैं। वहीं डीजल कीमतों में पिछले महीने तीन बार बढ़ोतरी की गई थी।

इंडियन ऑयल ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के वर्तमान मूल्य स्तर और डालर के समक्ष रुपये की विनिमय दर को देखते हुये पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। दाम में आई इस गिरावट को इस कटौती के साथ उपभोक्ता तक पहुंचाया जा रहा है।'' कंपनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजर में ईंधन के दाम पर उसकी नजर रहेगी। इसके साथ ही डालर-रुपया विनिमय दर की भी वह निगरानी करती रहेगी।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.