पेट्रोल पंप 15 नवंबर को कर सकते हैं देशव्यापी हड़ताल
गाँव कनेक्शन 4 Nov 2016 6:06 PM GMT

हैदराबाद (भाषा)। देश के पेट्रोलियम डीलर कमीशन बढ़ाने की अपनी मांग के समर्थन में 15 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल कर सकते हैं। ये डीलर शनिवार से दो दिवसीय खरीद-नहीं हड़ताल पर हैं।
कंर्सोटियम आफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने एक बयान में कहा है कि शनिवार से पेट्रोल पंप सीमित घंटों के लिए ईंधन बेचेंगे और रविवार या किसी अन्य सरकारी अवकाश पर परिचालन नहीं करेंगे।
सीआईपीडी के संयुक्त सचिव राजीव अमारम के अनुसार अगर तेल कंपनियां डीलरों की मांग पर ध्यान नहीं देती हैं तो देश भर के 54000 पेट्रोल पंप 15 नवंबर को एकदिवसीय हड़ताल करेंगे।
उन्होंनें कहा कि बृहस्पतिवार को केवल तेलंगाना में ही 1400 से अधिक ट्रक पेट्रोल, डीजल नहीं उठाया गया।
Next Story
More Stories