Gaon Connection Logo

पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए व्यवसायी ने अपनी पत्नी एवं बच्ची के साथ की आत्महत्या

suicide

गया (भाषा)। बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना थाना अंतर्गत धामी टोला में बीती रात एक बडे व्यवसायी ने अपनी पत्नी एवं बच्ची के साथ कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (नगर) आलोक कुमार ने आज बताया कि मृतकों में रवि गुप्ता उर्फ विक्की (36) पत्नी नीसी देवी (30) एवं तीन वर्षीय बच्ची शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है।

आलोक कुमार ने बताया कि गत 13 फरवरी को रवि की मां गीता देवी (60) ने रवि के घर में आत्महत्या कर ली थी जिसको लेकर उनकी बहन और झारखंड के जमशेदपुर निवासी निशा गुप्ता ने अपनी मां को अपने भाई रवि एवं भाभी निसी देवी द्वारा मानसिक तौर पर प्रताडित किए जाने का आरोप लगाया था जिसके कारण उनके द्वारा यह कदम उठाने पर विवश होना पडा।

उन्होंने बताया कि निशा गुप्ता ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक से मुलाकात भी की थी और उनके द्वारा कल कोतवाली थाना में रवि तथा निसी देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। ऐसा कयास लगाया जा रहा है पुलिस कार्रवाई से बचने के लिये लिये रवि ने अपनी पत्नी एवं बच्ची के साथ आत्म हत्या कर ली है। आलोक ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...