नीति आयोग ने लांच किया ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स’

New Delhi

नई दिल्ली (आईएएनएस)। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने गुरुवार को देश के पहले इनोवेशन इंडेक्स की वेबसाइट लांच कर दी। इंडिया इनोवेशन इंडेक्स में देश के सभी राज्यों की वहां होने वाले नावाचारों के आधार पर रैंकिंग की जाएगी।

इंडिया इनवोशन इंडेक्स की वेबसाइट लांच करने के बाद उन्होंने कहा, ”यह अपनी तरह की पहली वेबसाइट होगी, जहां ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) के संकेतकों और भारत केंद्रित विभिन्न राज्यों के आंकड़ों को साथ-साथ रखा जाएगा।” नीति आयोग की वेबसाइट पर इस पोर्टल का लिंक होगा।

एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है, ”इस वेबसाइट पर प्रदर्शित आंकड़े न सिर्फ जीआईआई के सापेक्ष आंकड़ों की कमी की पूर्ति करेंगे बल्कि इंडियन इनोवेशन इंडेक्स के प्राथमिक स्रोत भी होंगे।” आद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) और देश के अग्रणी उद्योग मंडल सीआईआई के साथ संयुक्त रूप से इंडिया इनोवेशन इंडेक्स लांच किया गया। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत बीते वर्ष 128 देशों की सूची में 66वें स्थान पर रहा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts