नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अप्रैल को स्टैंडअप इंडिया योजना को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस योजना के तहत एससी, एसटी और महिलाओं को कारोबार शुरू करने के लिए आसान शर्तों पर कर्ज देने की शुरूआत की जाएगी।
योजना के तहत एक साथ कई बैंक ब्रांच में स्टैंडअप इंडिया के तहत कर्ज की शुरुआत की जाएगी। योजना के तहत तीन साल में 2.5 लाख लोगों को लोन देने का लक्ष्य है। इसके लिए सिडबी के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये का शुरुआती बजट तय किया गया है। इस योजना के जरिए उद्यमी को बिजनेस आगे बढ़ाने में मदद की जाएगी। जिसके लिए 10 लाख से 100 लाख तक का कर्ज दिया जाएगा। इस कर्ज को चुकाने के लिए 7 साल का वक्त दिया जाएगा।