यूपी चुनाव परिणामों पर फ्रांस के राष्ट्रपति, कतर के अमीर ने मोदी को बधाई दी

narendra modi

नई दिल्ली (भाषा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न देशों के नेताओं की ओर से बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने प्रधानमंत्री को फोन पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज फोन कर चुनाव परिणामों को लेकर बधाई दी।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ओलांद का संदेश ट्वीट किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक और ट्वीट किया गया, ‘‘कतर के अमीर एचएच शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर चुनाव परिणामों की बधाई दी।”

सोमवार को, अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर मोदी को बधाई दे चुके हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts